(रजनीश प्रकाश प्रखर पत्रकार हैं, पुरुषों में गर्भाशय की खोज और निकाले जाने की घटना के बाद से काफी झल्लाए हुए हैं, उनका एक लेख छाप रहे हैं।)
घोटाला
, करप्शन , स्कैम सुनते सुनते माथा पक गया है । कभी-कभी दिमाग झल्ला उठता
है तो लगता है होने दो साले को , कुछ तो कहीं हो रहा है।... लेकिन मंगल
ग्रह का मामला होता तो चलो जाने दो कह के चाय की चुस्कियों में
डूबते-उतराते, लेकिन मामला पास-पड़ोस का है... आंखों को कब तक ताखे पर रखा
जाए। यहां तो साला क्या आकाश (स्पेक्ट्रम) , क्या पाताल (कोयला ) सबको
लोग-बाग बेचने में लगे है , मानो मंगल का हाट है शाम-रात तक बेचकर रफूचक्कर
होना है।
समस्तीपुर मेरा गृह जिला है , कई रिपोर्टें देखी है कि डॉक्टरों
और अधिकारियों ने मिलकर हजारों गर्भाशय निकाल लिए... लिंगभेद का आरोप न लगे
इसलिए केवल महिलाओं के ही नही बल्कि ढूंढ़-ढ़ांढ़ कर 12 पुरुषों तक के
गर्भाशयों को भी अपनी चपेट में ले लिया उन्होंनें।
पहले किडनी चोरी का
हो-हल्ला था , डर इतना कि हॉस्पीटल से डिस्चार्ज होने तलक लोग-बाग सर से
पांव तलक टटोल लेते कही कुछ गायब तो नही है ,कोई सिलाई-विलाई तो नही है ,
धागे का कोई छोर शरीर से बाहर तो नही लटक रहा । खैर बात समस्तीपुर और बिहार
की ... बीमारी का भूत दिखाकर डॉक्टरों ने 16000 गरीब महिलाओं का गर्भाशय
गायब कर दिया (अधिकांश रिपोर्टों में अधिकांश मामले संदेहास्पद की ओर ही
इशारा कर रहे हैं , कुछ जेनुइन भी हो सकते हैं) । वजह इंश्योरेंस के पैसे
को गड़प करना था।
मेडिकल सांइस की ज्यादा जानकारी तो नही है लेकिन मेरे
क्षूद्र भेजे में अब तक समझ नही आया कि गर्भाशय ही क्यो ? हो सकता है शायद
गर्भाशय का भी ट्रांसप्लाट होता हो या फिर उन्हे फॉरेन एक्सपोर्ट कर दिया
जाता हो। खैर अपना कंसर्न यह नही है , वैसे डॉक्टरों और क्लिनिकों ने सरकार
पर 12 करोड़ का बिल ठोक दिया।
हालांकि आंकड़ों के आकलन में नौसिखिया जैसा
हूं लेकिन मैने सोचा आखिर चपत कितने की लगी है , अपने तई कुछ
जोड़-घटाव-गुणा-भाग किया जाए। बीते कुछ महीने-सालों से कैग का हो हल्ला है
और प्रीजंपटिव लॉस का जिक्र ही माहौल को खलबला देता है। गणित का कोई ज्ञाता
नही हूं लेकिन बारहवीं तक पढ़ी है। मेरे दिमाग में ख्याल आया कि ऐसे में
जबकि कोल और स्पेक्ट्रम की ठेलाठेली में किसी के पास फुरसत नही है तो कही
प्रीजंपटिव लॉस के प्रीविलेज से गर्भाशय घोटाला सम्मानित होने से न बच जाए।
देखिए मेरी आगे की कोशिश सामान्य गणित का सामान्य छात्र होने की है
।विशेषज्ञों को आपत्ति हो सकती है और होगी तो जायज ही होगी । खैर आंकड़ों
के अभाव में कुछ चीजों को मोटा-मोटी मान लेते हैं , वैसे अगर किसी के पास
कोई परफेक्ट आंकड़ा हो तो बता दे एकुरेसी का भला हो जाएगा ।
खैर इस
दुर्घटना की शिकार यंग, ओल्ड और अंडरएज महिलाओं को मिलाकर मान लिया जाए कि
इसकी शिकार एक महिला की औसत आयु 25 थी तो फिर बात आगे बढ़ाई जाए। जैसा कि
सर्वविदित है प्रजनन योग्य आयुवर्ग के तहत विकासशील देशों में 15-44 उम्र
की स्त्रियों को लेते है और भारत में औसत जीवन प्रत्याशा 64 साल के करीब
है।
देखिए मैं पहले ही बता दूं कि मैं जो कर रहा हूं , उसमें त्रुटियों की
आशंकाएं पूरी पूरी है और संशोधनों की पूरी-पूरी गुंजाइश। खैर 25 साल से 44
साल के बीच एक महिला 19 बच्चे अधिकतम जन्म दे सकती है (कभी-कभी जुड़वा
बच्चों के जन्म को यहां कंसीडर नही कर रहे हैं) ।
चूंकि गर्भाशय निकालने के
अधिकांश मामले या कहे तो लगभग पूरे के पूरे ग्रामीण इलाके के बीपीएल तबके
का ही प्रीविलेज मालूम होता है तो इस न्यायपूर्ण व्यवस्था में इस बात की
लगभग पूरी-पूरी उम्मीद है कि ये संभावित बच्चे राष्ट्र निर्माण को अपनी
मजदूरी के जरिए मजबूती देगें... और यदि मान लिया जाय कि ये अजन्मे बच्चे 14
साल बाद मनरेगा से जुड़ते है और फिर इसके साथ अपने रिश्तों को इतना
प्रगाढ़ कर लेते है कि मृत्यु ही इन्हें मनरेगा से इन्हें मुक्त करती है तो
बात अब आगे की कि जाय ।अब चूंकि केवल 100 दिन ही इसके जरिए इन्हें रोजगार
मिलना है तो फिर आखिर कितने पैसे ये कमा लेते। मैने सोचा क्यूं न पहले एक
सिंपल सा गुणा-भाग कर लूं।
16000x19x50x100x150 = 40,00,00,00,00,000
देखिए ये रकम 50 सालों में प्रतिसाल केवल सौ दिनों की है और उसपर भी
न्यूनतम मजदूरी । फिर आने वाले पचास सालों में मजदूरी भी कुछ न कुछ बढ़ेगी
ही और फिर शायद कुछ दिन भी। फिर बाकी के दिन भी तो कुछ न कुछ कमाएंगें ही।
एक बात और बिहार में अभी मुख्यतया तीन चार जिलों के ही मामले सामने आए है ।
यानि आशंका इस बात की है कि अकेलें बिहार में ही ये लाखों करोड़ों के
नुकसान का मामला बनता है , पूरे देश को याद करके तो घिग्घी ही बंध जाती है।
क्या कोल और क्या स्पेक्ट्रम, सबकी इज्जत पानी में मिलाने की कूबत है इसमें।
पोस्टस्क्रिप्ट- पुरुषों में गर्भाशय ढ़ूंढ़ निकालने वाले सम्मान के पात्र
है, जीव विज्ञान और चिकित्साविज्ञान को शायद नयी ऊंचाइआं मिले इससे ... और
समाजशास्त्रियों और नृतत्वशास्त्रियों को भी नया रोजगार मिल जाएगा ,
स्त्री-पुरुष संबंधों को भी नए सिरे से व्याख्यायित करना होगा।
विज्ञान और
समाज विज्ञान दोनों को ही मूलभूत परिवर्तनों से जूझना होगा। एक बात और
शादी ब्याह के समय पूछे जाने वाले सवालों में कुछ नए सवाल जुड़ सकते है।
मसलन लड़के वाले पूछ सकते है कि आपकी बेटी के पास गर्भाशय तो है न , वही
गर्भाशययुक्त पुरुषों को बिना गर्भाशय वाली महिलाओं की तलाश में जुटना
होगा।
16000x19x50x100x150 = 40,00,00,00,00,000
देखिए ये रकम 50 सालों में प्रतिसाल केवल सौ दिनों की है और उसपर भी न्यूनतम मजदूरी । फिर आने वाले पचास सालों में मजदूरी भी कुछ न कुछ बढ़ेगी ही और फिर शायद कुछ दिन भी। फिर बाकी के दिन भी तो कुछ न कुछ कमाएंगें ही। एक बात और बिहार में अभी मुख्यतया तीन चार जिलों के ही मामले सामने आए है । यानि आशंका इस बात की है कि अकेलें बिहार में ही ये लाखों करोड़ों के नुकसान का मामला बनता है , पूरे देश को याद करके तो घिग्घी ही बंध जाती है।
पोस्टस्क्रिप्ट- पुरुषों में गर्भाशय ढ़ूंढ़ निकालने वाले सम्मान के पात्र है, जीव विज्ञान और चिकित्साविज्ञान को शायद नयी ऊंचाइआं मिले इससे ... और समाजशास्त्रियों और नृतत्वशास्त्रियों को भी नया रोजगार मिल जाएगा , स्त्री-पुरुष संबंधों को भी नए सिरे से व्याख्यायित करना होगा।
अत्यन्त रोचक...
ReplyDeleteबहुत ही शर्मनाक है,यह ...'सत्यमेव जयते' प्रोग्राम में सबसे पहले ऐसी घटनाओं का पता चला, वहाँ चर्चा दक्षिण के किसी शहर की थी...अब बिहार में भी ऐसा हो रहा है यानि कि पूरे देश में ही डॉक्टर ऐसा कर रहे हैं......लोगो ने चर्चा करने पर बताया ..मुंबई में भी ज्यादातर कामवालियों से पैसे ऐंठने के लिए डॉक्टर ऐसे ऑपरेशन कर डालते हैं.
ReplyDelete