क्या तुमने कभी,
महबूब के इंतजार में धूप तापी है?
पार्क में बैठकर-
बोगनवेलिया के हरे पत्तो पर
अपने नाखूनों से उसका नाम लिखा है?
क्या अमलतास के पीले फूलों की तरह तुम,
प्रेम में उलटा लटके हो?
क्या गुलमोहर की तरह
तुम्हारे दिल का खून
मुंह के रास्ते आया है कभी बाहर,
क्या मुहब्बत के आएला में,
सब्र का बांध टूटा है...
नहीं.. नहीं..नहीं
तो क्या हुआ जो-
इज़हार ए मोहब्बत का एक ख़त अधूरा रह गया,
जिस खत में लिखा उसे महबूब की तरह??
क़स्बे पर रवीश की कविता उदास नज़्में, सस्ती शायरी पर मेरी फौरी प्रतिक्रिया, गुस्ताख़ी माफ़.
खुदा कसम नायाब लिखे हो छोटे ठाकुर......कसम से !!!!
ReplyDeletewaah ...bahut khoob likha hai
ReplyDeleteक्या मुहब्बत के आएला में,
ReplyDeleteसब्र का बांध टूटा है...
भाई वाह...क्या सम सामयिक रचना है...जोरदार...धारदार...लाजवाब.
नीरज
दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनकी अनेकों कामनाएँ अधूरी रह जाती हैं। सुन्दर प्रस्तुति।
ReplyDeleteयार पहले ये बताओं कि ये स्वरचित है या साभार..दिल बाग बाग हो गया..साला प्रेमी की तुलना अमलताश के उलटे पीले फूलों से जो तुमने किया है वो तो वाकई दिल को चुराने वाली है। तुम मेहनत करो और मुझसे कुछ सीखो(:D)तो जरुर निदा फाजली बन सकते हो :)
ReplyDeleteरवीशजी की शायरी का एक ख़ुबसुरत जवाब। भइ वाह!!!
ReplyDeletejanab khoob likha hai aapney...
ReplyDeleteकिसी के अधूरे ख्वाब और सपने
ReplyDeleteउसके दिल से निकल कर
ब्लॉग पर पेस्ट हो गये
सच कहा आपने
मुहब्बत के आएला में
सब्र का बांध टूटा है...!
क्या मुहब्बत के आएला में,
ReplyDeleteसब्र का बांध टूटा है...
... bahut khoob !!!!!
बोगनवेलिया ....ye huyee na baat...aise shabdo ke prayog se to mann ki khush ho jaat ahai...ise kehte hai rachnaatmakta :)
ReplyDeletewww.pyasasajal.blogspot.com
achchha hai..lage raho bhai.....
ReplyDelete