याद करो,
बरगद का वो पेड़,
जिसके नीचे, चायवाला दूध
औंटता चाय बनाता है...
काशी पर लिखी किताब,
बरगद के पेड़ को मुंहजबानी याद है।
उसी रेलिंग से टिककर,
नाक छूते मेरे हाथों को
तुमने रोका था कई दफा
मेरी लिखावट में मौजूद है तेरी ही तरावट,
बरगद के पेड़ को वह कहानी याद है।
तुम्हारे कमरे में
जो खिड़की है, वो नहीं खुलती
आम के उस पेड़ के नीचे
जहां खड़ा होकर रस्ता तकता हूं
अस्सी के घाट पर मेरे सुनाए किस्से
बरगद के पेड़ को घाट और रवानी याद है।
मेरे हर लफ्ज पर,
तुम्हारा ही असर है,
कोई तो कह गया है,
इक आग का दरिया है और पार जाना है
बिना इसके
बरगद के पेड़ को जिंदगी है बेमानी, याद है।
6 comments:
आपकी लिखी रचना मंगलवार 08 अप्रेल 2014 को लिंक की जाएगी...............
http://nayi-purani-halchal.blogspot.in आप भी आइएगा ....धन्यवाद!
बहुत ही सुन्दर रचना ..
बहुत सुन्दर यादें ..
यादें जब जीवन से सशक्त हो जायें तो मौन रहना चाहिये।
मेरे अलावा एक बरगद ही है जिसे सब याद है।
बहुत सुंदर।
अल्फ़ाज़ नही है इस कविता की तारीफ के लिए :)
Post a Comment