Friday, December 20, 2024

वायरल मीम और रील का दौर मेहनती बच्चों के लिए अच्छा मौका है

इंटरनेट पर वायरल कंटेंट मेहनती लोगों के लिए राह आसान कर रहा है. यह किसी बात को कहने का एक तरीका है. मसलन, इंटरनेट में ऐसे लोग वायरल हो रहे हैं, जिनका असल जीवन में कहीं कोई मूल्य नहीं था. इसे आप शोहरत पाने के तरीके का लोकतंत्रीकरण भी कह सकते हैं.

पर लोकतंत्रीकरण इसका सिर्फ बाय-प्रोडक्ट है. असल है, बेइंतहा सस्तेपन की व्यापकता. अभी मेरे एक युवा साथी ने आज एक व्यक्ति का वीडियो दिखाया, और बताया कि यह आदमी 'बदो-बदी' नामक गीत को निहायत बेसुरे अंदाज में गाने वाला व्यक्ति काफी वायरल है.

ऐसे ही बेसुरे अंदाज में गाने वाले बहुत सारे लोग. ठुमके लगाकर नाचने वाले लोग काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. यहां तक कोई बुराई नहीं है. बेसुरे लोगों को भी गाने का हक है. पर उनके अंदाज को पसंद करने वाले लोग भी हैं यह जानकर हैरत हुई. पर असल खतरा यहां नहीं है.

मेरी एक सखी हैं, पहले बाकायदा लेखक थीं. अब लिखने-पढ़ने का पूर्णतया त्याग करके रील बना रही हैं. उन्होंने मुझे इसकी सूचना दी तो मुझे धक्का-सा लगा. क्या वाकई ज्ञान आधारित सामग्री (कॉन्टेंट) आउट ऑफ डिमांड हो गया?

अभी एक और वायरल मीम दिखा जिसमें लगभग मादक सिसकारी मारती हुई महिला स्वर किसी से पूछता है, 'किस कलर की कमीज पहने हो.' हां आपने सही पढ़ा, कमीज ही. (या कुछ और?)

इसी तरह स्तनपान वाले वीडियो उछलकर आ रहे हैं, जिसमें बच्चों को दुग्धपान कराने की चिरंतर परंपरा पीछे है और पूरे कपड़े उतार कर शरीर उघाड़ देने का मकसद प्राथमिक. यह चहुंओर व्याप्त कंटेंट है.

खुलेआम अज्ञानता का प्रदर्शन करना आजकल फैशन है. पूरा देश आज मजे लेने के मूड में है. लोग मजे-मजे में रील बना रहे हैं और मजा लेने के लिए लोग देखते हैं. पर, सोशल मीडिया में इनके वायरल होने के अलावा, अन्य किन मंचों पर इनका इस्तेमाल हो सकता है? क्या असल जिंदगी में भी इनका कोई मूल्य है?

इसलिए कहता हूं आज जब ज्यादातर नौजवान रील्स देखने, बनाने में व्यस्त हैं. असली मेहनती बच्चे अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित करें तो उनके लिए सफलता के मार्ग में बाधाएं कम ही आएंगी. रील्स के जरिए प्रसिद्ध हुए लोग एमएलए बन जाएंगे, पर वह मंत्री भी बनेंगे इसकी गारंटी नहीं है.
 
जो लोग इस चलन से बचे रहेंगे, देश को चलाने का जिम्मा (सत्ता की बात नहीं कर रहा) उनके हाथों में ही आएगा.

No comments: