Saturday, November 8, 2008

ब्रेकिंग न्यूज़- दिल्ली में बर्फ़ गिरी

प्राइवेट न्यूज़ चैनल्स के लिए सादर समर्पित


जी हां, ये कोई अजूबा नहीं, बिलकुल सच है। देश की राजधानी दिल्ली में बर्फ गिरने की खबर सामने आई है। और हम तो नहीं खबरों से खेलने वाले कथित न्यूज़ चैनल चाहें तो इससे खेल सकते हैं।


दरअसल हुआ यूं कि दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में एक साइकिल सवार ने कैरियर पर बर्फ की सिल्ली लाद रखी थी। कैरियर था ढीला और बर्फ गिर पड़ी।


इस पूरे किस्से को तीन सेक्शन मे बांट लें। और आधा घंटे का प्रोग्राम पेल दें।

गुस्ताखी माफ।

8 comments:

सतीश पंचम said...

अगली खबर - बर्फ गिरने के बाद उसमें स्केटिंग करने लोग पहुँच गये और धडाधड गिरने लगे
( क्योंकि गड्ढे ही इतने थे कि सारी बर्फ उन गड्ढों मे ही समा गई) हा हा हा।
न्यूज चैनलो पर अच्छा कटाक्ष।

Udan Tashtari said...

हा हा!! बहुत सटीक दिया..कई टांगे टूटने से बाल बाल बचीं..वो नहीं.

viren said...

बहुत अछ्छे

राज भाटिय़ा said...

धन्यवाद भाई आप ने बता दिया, कल हम शिमला ज रहै थे इस बर्फ़ देखने को, अब यही दिल्ली मे ही देख लेगे.....

डॉ .अनुराग said...

मुफ्त में काहे को सलाह दे रहे हो भाई......वैसे बचपन में एक निबंध पढ़ा था उसका शीर्षक याद आ गया ."......ठेले पर हिमालय "

अजय कुमार झा said...

bas ab to new chainal wale issee thande panee mein naha kar aayein to maja aa jaye. badhiyaa thoka hai.

यती said...

hahahahahaha

अनुपम अग्रवाल said...

अजी आप ने तो सब से पहले ख़बर छाप दी और आप ही सब से पहले इसका खंडन छाप दीजिये
और फ़िर अपने आपको हिन्दुस्तान का सबसे तेज़ समाचार देने वाला कहिये