Wednesday, February 18, 2009

एक अपील- खनन से खो रही खूबसूरती





सभी ब्लॉगर साथियों से अनुरोध है कि इस पोस्ट को अपने ब्लॉग पर छाप कर या किसी और तरीके से इस बारे में जागरुकता फैलाएं। अखबार वाले बंधु इस सामाचार को तरजीह दें। आप चाहेंगे तो हम सेबेस्टियन रोड्रिग्ज़ के बारें में और उनका संपर्क भी आपको देगें। हमने सोचा कि हम इसके बारे में एक ड्राइव चलाएं। आप सभी अपने-अपने ब्लॉग पर बेहिचक इन तस्वीरो को छापें और वहां के पर्यावरण को बचाने की मुहिम में हमारा साथ दें।



गोवा का अपना सौंदर्य है। और अगर आप हनीमून या बस यूं ही घूमने फिरने के ख्याल से गोवा जाना चाहते हैं तो जल्दी कीजिए। इसलिए नहीं कि हम कोई ट्रैवल पैकेज देने वाले है? गोवा का असली सौंदर्य खतरे में है। गोवा से ही हमीरी एक मित्र ने इस बारे में हमें आगाह किया है। वहां सेवेस्टियन रोड्रिग्ज़ नाम के शख्स गोवा के कुदरती सुंदरता को बचाने और इसके पर्यावरण पर पड़ने वाले बुरे प्रभावों के खिलाफ लगातार संगर्षरत है। परिणामः खनन कंपनियों ने उनके खिलाफ कोलकाता हाई कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया है।



वहां के स्थानीय शिक्षक के मुताबिक गोवा में खनन कंपनियों ने ओपन कास्ट माइनिंग करनी शुरु कर दी है। इसका परिणाम वहां के भौमजल पर पड़ना शुरु हो गया है। खासकर बीचोलिम में भूमिगत जल- जो पीने लायक होता है- बिलकुल सूख चला है। शिक्षक रमेश गौंस बताते हैं कि ओपन कास्ट माइनिंग के दौरान काफी अंदर तक खुदाई चल रही है इससे पानी की क्वॉलिटी पर असर पड़ रहा है। बाकी बातें तो तस्वीरें खुद बयां कर रही हैं।

4 comments:

Udan Tashtari said...

चिन्तन का विषय है. प्रयास करता हूँ इसे अपने ब्लॉग पर लगाने का.

यती said...

MONSTERS of goan mining industry include Sesa Goa (now owned by Vedanta) and Dempo. Rampant mining in areas rich in Iron Ore and other minerals is now threatening the forest cover as well as posing a health hazard to the local population. Mining corporations are also indulging in illegal mining in some areas without proper permits wid the help of state govt.... our govt 1st kidnapped and looted our motherland whose natural beauty was than raped by our own mine owners... party wid differance as well as aam admis sarkar playing its dirty game of situational indifference and worse, the police force is virtually strategising with the goons and the money bags and now Mining companies
bringing in the terror of the mafia
to intimidate the peaceful protests...
we really need ur help to creat awareness about wat is happening in GOA ......thanks to mr. manjit thakur and mr udan ji who had taken this matter seriously ... we already lost our motherland .. plz help us to bring her back plz plz plz

prabhat gopal said...

चिन्तन का विषय है.

Anonymous said...

गोवा की खूबसूरती खतरे में है तो उसे बचाना जरूरी है लेकिन जहां खूबसूरती है ही नही वहां खूबसूरती लाने के लिए कुछ सोचे है । खनन के मामले में जो टिप्पणी आपने दी है वह वाकई सोचने के लिए मजबूर करता है । प्रयास सराहनीय है । सुवह का प्रणाम