दौड़ पड़ते थे जब
तुम्हारे नन्हें नन्हें पाँव
बारिश भीगी मिटटी में
अपने नाज़ुक निशाँ छोड़ने
छुआ था कितनी ही बार
मेरी हथेलियों ने उन्हें
और तुम ये समझे
कि रुखे मैदान में
घास का एक मामूली टुकड़ा होगा
बिखर जाते थे जब
तुम्हारे उलझे उलझे बाल
माँ से नाराज़
तुम्हारी आँखों पर
सम्हाला था कितनी ही बार
मेरी उँगलियों ने उन्हें
और तुम ये समझे
कि छू के गुज़रा
हवा का एक मामूली झोंका होगा
तुम्हारी फ़िक्र
तब भी उतनी ही थी मुझे
बैठते थे जब तुम
क्लास की आखिरी सीटों पर
जितनी अब होती है
भूलते हो जब तुम
सुबह का नाश्ता
रात का खाना
बहुत से काम के बहाने से,
तुम्हारे हाथ में सिगरेट
बुरी नहीं लगती
मुस्कुरा देता हूँ
कि नन्हीं उंगलियाँ
अब नन्हीं नहीं रहीं
थामने लगी हैं
कितने रिश्तों की डोर
बुरा लगता है
तो बस वो डर
जो चला आता है
तुम्हारी सिगरेट के
धुंए के साथ
डरने लगता हूँ
कि इस धुंए में
धुंधला न जाएँ
कहीं वो आँखे
जिनमें जलते हैं
तुम्हारे नाम के दिए
मैं अब भी हूँ
उन दीयों कि लौ में
और इस बार
तुम सही समझे
कि उन आँखों में
तुम्हारा प्यार पलता होगा
तुम्हारे नन्हें नन्हें पाँव
बारिश भीगी मिटटी में
अपने नाज़ुक निशाँ छोड़ने
छुआ था कितनी ही बार
मेरी हथेलियों ने उन्हें
और तुम ये समझे
कि रुखे मैदान में
घास का एक मामूली टुकड़ा होगा
बिखर जाते थे जब
तुम्हारे उलझे उलझे बाल
माँ से नाराज़
तुम्हारी आँखों पर
सम्हाला था कितनी ही बार
मेरी उँगलियों ने उन्हें
और तुम ये समझे
कि छू के गुज़रा
हवा का एक मामूली झोंका होगा
तुम्हारी फ़िक्र
तब भी उतनी ही थी मुझे
बैठते थे जब तुम
क्लास की आखिरी सीटों पर
जितनी अब होती है
भूलते हो जब तुम
सुबह का नाश्ता
रात का खाना
बहुत से काम के बहाने से,
तुम्हारे हाथ में सिगरेट
बुरी नहीं लगती
मुस्कुरा देता हूँ
कि नन्हीं उंगलियाँ
अब नन्हीं नहीं रहीं
थामने लगी हैं
कितने रिश्तों की डोर
बुरा लगता है
तो बस वो डर
जो चला आता है
तुम्हारी सिगरेट के
धुंए के साथ
डरने लगता हूँ
कि इस धुंए में
धुंधला न जाएँ
कहीं वो आँखे
जिनमें जलते हैं
तुम्हारे नाम के दिए
मैं अब भी हूँ
उन दीयों कि लौ में
और इस बार
तुम सही समझे
कि उन आँखों में
तुम्हारा प्यार पलता होगा
2 comments:
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (18-06-2016) को "वाह री ज़िन्दगी" (चर्चा अंक-2377) पर भी होगी।
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन, " सुपरहिट फिल्मों की सुपरहिट गलतियाँ - ब्लॉग बुलेटिन " , मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
Post a Comment