एक मुट्ठी मिट्टीः मंजीत ठाकुर की यह कहानी है अपनी मां को तलाशते एक बच्चे की
एक मुट्ठी मिट्टीः मेरी यह कहानी एक सत्य घटना पर आधारित है। इसके पात्र काल्पनिक हैं..लेकिन कहानी बिलकुल सच्ची। जगहों के नाम बदले हुए हैं। परिस्थितियां भी।
अनाथ सिड को बहुत छुटपन में जर्जम मां-बाप गोद ले लेते हैं। लेकिन अपनी यादों में वह अपनी मां को और अपनी ज़मीन को, तलाशता सिड जब भारत पहुंचता है, तो कैसे खोजता है, यही है कहानी एक मुट्ठी मिट्टी।
सुनिए और गुनिए
एक मुट्ठी मिट्टीः मेरी यह कहानी एक सत्य घटना पर आधारित है। इसके पात्र काल्पनिक हैं..लेकिन कहानी बिलकुल सच्ची। जगहों के नाम बदले हुए हैं। परिस्थितियां भी।
अनाथ सिड को बहुत छुटपन में जर्जम मां-बाप गोद ले लेते हैं। लेकिन अपनी यादों में वह अपनी मां को और अपनी ज़मीन को, तलाशता सिड जब भारत पहुंचता है, तो कैसे खोजता है, यही है कहानी एक मुट्ठी मिट्टी।
सुनिए और गुनिए
No comments:
Post a Comment