Monday, May 19, 2008

दिल्ली मे बारिश-कविता


अंसल प्लाजा के सामने
पीपल का पेड़
नए पत्तो के कपड़े पहने
बारिश में नहा रहा है

सुगापंखी रंग के पत्तों से चूता हुआ पानी
नीचे खड़े प्रेमी युगल को भिंगो रहा है
फिरोजी रंग की ओढनी से टपकता पानी...
लड़की ने कोई कोशिश नहीं की है
निचोड़ने की...

लड़का ताक रहा है
लड़की का भींगा मुख एकटक
पीछे अंसल का कारोबारी साम्राज्य
सामने भींगती गायों का सड़क पर समाजवाद..
ऑटोरिक्शावालों ने खुद को छुपाने की व्यर्थ की कोशिशें बंद कर दी है

दिल्ली में बारिश बार-बार नहीं आती
बेमौसम ही सही लेकिन
मई के महीने में
जोरदार बूंदो ने कितनों को है भिंगोया..
गोया..डर है कि पहले ही हो रही बरसात से
कहीं मॉनसून न कमजोर पड़ जाए

भींगे मौसम में छोटी गोल्ड फ्लेक भी नहीं सुलगती
सुलग रहे हैं बस हम
काले कोलतार पर बहते ताजे साफ पानी का छींटा
बुरा नहीं लग रहा
हां, अंसल प्लाजा के सामने जोडे यूं मिलते रहे
दिल्ली में बादल यूं ही बरसते रहें।

(ये कविता उस जोड़े के नाम जिसे पीपल के पेड़ के नीचे भींगता देख, शब्द खुद-ब-खुद मन में उतरते चले गए)

2 comments:

डॉ .अनुराग said...

भींगे मौसम में छोटी गोल्ड फ्लेक भी नहीं सुलगती
सुलग रहे हैं बस हम

sahi baat hai hazoor.....vaise ek darkhasavaat aapse thoda refine karege to kavita aor khoobsurat ho jayegi...

Udan Tashtari said...

सहज भाव लिए सहज अभिव्यक्ति. बधाई.