Friday, May 23, 2008

कॉन में चे गुएरा पर फिल्म की धूम



उधर, अर्जेंटीना में जन्मे और क्यूबा के नेता ई चे गुएरा की जिंदगी पर बनी फिल्म चे को वहां काफी चर्चा मिल रही है। कॉन फिल्म समारोह अपने प्रतियोगी खंड में बेहतरीन फिल्मों को शुमार करने के लिए जाना जाता है। इस बार भी कॉन में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के गोल्डन बीयर पुरस्कार की दौड़ में कई फिल्में हैं, लेकिन निर्देशक स्टीवन सोडरबर्ग की फिल्म चे पर काफी लोगों की नज़र है। फिल्म की लंबाई चार घंटे है, फिर भी दर्शक इसे सर-आंखो पर बिठा रहे हैं।


ये फिल्म दो हिस्सों में है। पहले हिस्से में 1956 की कहानी है जब फिदेल कास्त्रो चे गुएरा के साथ क्यूबा आते हैं। जबकि दूसरे हिस्से में क्यूबाई क्रांति की कहानी है। वैसे गोल्डन बीयर पुरस्कार में चे के साथ 20 दूसरी फिल्में भी दौड़ में हैं। लेकिन जिस फिल्म के दर्शकों में देखने फुटबॉलर डिएगो मारोडोना, पॉप स्टार मडोना और शेरॉन स्टोन जैसे स्टार हों, तो फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

No comments: